Saturday, May 30, 2015

हिन्दी मुहावरे और कहावतें

मुहावरे (Idioms)अर्थ (Meaning)उदाहरण (Example)
टोपी उछालनाअपमानित करनासच्चे पत्रकार में ऐसा साहस होता है कि वह बेईमान नेताओं की टोपी उछाल कर रख दे।
तारे गिननाबेचैनी में रात कटनाविदेश गए पुत्र के वापस आने की प्रतीक्षा में विमला की रातें तारे गिनकर कटती थीं।
दाँत काटी रोटीगहरी मित्रतामोहन और सोहन में दाँत काटी रोटी है।
दाने-दाने को तरसनागरीब हो जानाकरमचंद कल तक नगर का बड़ा व्यापारी था पर व्यापार घाटा खा जाने के अब दाने-दाने को तरस रहा है।
दाल में काला होनाकुछ गड़बड़ होनाकल का दुश्मन आज दोस्ती का दम भर रहा है, जरूर दाल में कुछ काला है।
दिन फिरनाअच्छे दिन आनापरिश्रम करने वाले के ही दिन फिरते हैं।
दुम दबा कर भागनाडरकर भाग खड़ा होनाखुद को बड़ा सूरमा बताने वाला रमेश डकैतों के आते ही दुम दबा कर भाग गया।
नजरों से गिरनाअपमानित होनाप्रतिष्ठित व्यक्ति के लिए समाज की नजरों से गिरना जीते जी मर जाने के जैसा है।
नाक रगड़नागिड़गिड़ानाबुरे दिनों में हर किसी के सामने नाक रगड़ना पड़ता है।

No comments:

Post a Comment